Monday , October 28 2024

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुदंर मेश्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुदंर मेश्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया महिलाओं पुरूषो ने बैंडबाजों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो पर धूमधाम से परिक्रमा की।।

भोगनीपुर गंग नहर कुंडापुर पुल से जल लेकर सभी कलश कथा स्थल पर स्थापित किए गए। इस दौरान कथा बाचक पं रामजी शुक्ला ने बताया कि पडांल में भगवान की कथा सुनने वाले ऋषि होते हैं। कथा सुनने से मात्र से जीवन का अज्ञानरूपी अंधकार को समाप्त हो जाता है। कथा वाचक के साथ पंडित शिवानी शुक्ला भी प्रवाचिका है । यह कथा19 जून को समाप्त होगी कार्यक्रम स्थल पर जवावी र्कीतन का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमे कल्पना दुवे दमोह, तथा राजू रंगीला रायबरेली की पार्टी को बुलाया गया है इस कार्यक्रम मे परीक्षित की भूमिका मे कृष्णा देवी तथा धीर सिंह तोमर है इस कार्यक्रम को सम्पन्न् कराने के लिए गांव के सभी लेगो को आमंत्रित किया गया ह