Saturday , November 23 2024

इटावा *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित “जिला कार्यसमिति बैठक”*

इटावा *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित “जिला कार्यसमिति बैठक”*

यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक दिवसीय ‘जिला कार्यसमिति बैठक’ सम्पन्न हुई* !

जिला *कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ रमाकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके व पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके* किया ।

*कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा* कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली। यह शानदार और *ऐतिहासिक विजय कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से मिली है।* इस विजय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े अंधविश्वास भी तोड़े हैं। आगे बोलते हुए कहा कि तमाम मिथकों को तमाम षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा करके दोबारा प्रचंड बहुमत सरकार बनाई है।

*पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित* किया जा रहा है । *प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये* की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

*क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक व किसानों से सम्बंधित प्रस्ताव पेश किया* तथा आगे संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है, यह न केवल जनसंख्या की दृष्टि से बड़ा है अपितु यह एक ऐतिहासिक धरा है यहाँ प्रयागराज में कुंभ का दिव्य केंद्र है और कर्क रेखा भी यही से गुजरती है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास भाजपा के प्रति निरन्तर बढ़ रहा है ।
केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में अनेकों कार्य किए है । *किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत प्रति वर्ष 4% के ब्याज पर 3 करोड़ से अधिक किसानो को 3.4 लाख करोड़ का क्रेडिट लाभ मिला तथा 23 करोड़ किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है । MSP की लगत को डेढ़ गुना किया गया तथा नीम कोटेड यूरिया* की पहल से कालाबाजारी रोकी गयी ।

किसान एवं राजनीतिक *प्रस्ताव का अनुमोदन जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया ने किया तथा इस पर धन्यवाद प्रस्ताव जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने पेश किया* ।

अपने *अध्यक्षीय संबोधन में कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने* शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ताओं से निवेदन किया । आगे बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व संगठन के कार्यकर्ता ‘बूथ शशक्तिकरण अभियान’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर जनता तक पहुंचाने का कार्य करें । *आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है* जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया ।

कार्यसमिति बैठक के *समापन सत्र में लोकसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया* अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सेवा व सुशासन एवं गरीब-कल्याण को समर्पित है । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरमंद तक पहुचाने का काम किया जा रहा है जो काबिलेतारीफ है ऐसा करने से कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच अपनत्व का जुड़ाव बढ़ रहा है जिसके द्वारा जनता का विश्वास बीजेपी सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहा है ।

सांसद ने आगे बोलते हुए कहा हमको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से लगना होगा। हमको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनके कार्य को लेकर घर-घर पहुंचना है।

विधानसभा चुनाव में दोबारा जीत के के साथ हमने सभी मोर्चों, जातियों, वर्गों, श्रेणियों बुनकर-महिला, व्यवसायी, सहकारिता, चिकित्सा, विधि, एनजीओ, व्यापारिक संगठन, किसानों, धार्मिक संगठनों, अल्पसंख्यकों, युवाओं, मीडिया स्तर पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन, शिक्षण संस्थाओं तथा प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन आयोजित किये और सभी को अपनी विचारधारा से अवगत करवाया है ।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने *जहां एक ओर राम मंदिर का निर्माण शुरू करके करोड़ों हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया गया है । वही अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया* है, नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यको को राहत पहुंचाने का काम किया है तथा ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत करके मुस्लिम महिलाओं को उनका हक वापस करवाया है ।

*कार्यसमिति बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।*

जिला कार्यसमिति बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, रामकुमार चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा दिलीप मिश्रा, पर्वत सिंह यादव, राजबहादुर यादव, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री सहित जिला कार्यसमिति सदस्यगण उपस्थित रहें ।