Monday , October 28 2024

भर्थना,दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान सैफई में मौत*

*दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान सैफई में मौत*

● सप्ताह पूर्व चारपहिया वाहन ने बाइक सवार छात्र में मारी थी टक्कर,

● ग्रेजुएशन की परीक्षा देकर छात्र भरथना से लौट रहा था शिकोहाबाद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चलनियाँ वेर में शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे महेश चंद यादव के परिजनों में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब पिछले एक सप्ताह से सैफई की मिनी पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे छात्र पुत्र की इलाज की दौरान दर्दनाक मौत हो जाने की खबर परिजनों को मिली।
पडौसी ग्राम नगला प्राण के शुभचिंतक नेता सरोज सिंह यादव ने बताया कि ग्राम चलनियाँ वेर निबासी महेश चंद यादव का सबसे बड़ा युवा छात्र पुत्र आशीष यादव उर्फ सौनू 19 वर्ष ग्रेजुएशन की शिक्षा ग्रहण कर रहा था। इसके अलावा आशीष यादव उर्फ सौनू शिकोहाबाद में अपने एक रिस्तेदार के पास रह कर कम्पटीशन की तैयारी भी कर रहा था। बीते एक सप्ताह पूर्व सौनू अपनी ग्रेजुएशन से सम्बंधित परीक्षा देने के लिए शिकोहाबाद से अपने पैतृक गांव ग्राम चलनियाँ आया हुआ था। परीक्षाएं पूर्ण होने पर आशीष उर्फ सौनू बीती 4 जून को अपनी बाइक से पुनः शिकोहाबाद लौट रहा था जैसे ही आशीष यादव उर्फ सौनू सिरसागंज के निकट पहुँचा इसी बीच एक चारपहिया वाहन ने आशीष यादव उर्फ सौनू की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर आशीष उर्फ सौनू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की सूचना पर परिजनों ने पहुँच कर गम्भीर घायल आशीष उर्फ सौनू को इलाज हेतु सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया जहाँ आशीष उर्फ सौनू इलाज के दौरान बीते एक सप्ताह से जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे इलाज के दौरान आशीष उर्फ सौनू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिवार में बड़े छात्र पुत्र की दुःखद मौत से कोहराम मचा हुआ है।