Monday , October 28 2024

औरैया, पेट्रोलियम डीलर्स को लाखों का घाटा, 19 को होगा मंथन*

*औरैया, पेट्रोलियम डीलर्स को लाखों का घाटा, 19 को होगा मंथन*

*बार-बार पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम कम करने से हो रहा घाटा*

*गोष्ठी में पेट्रोलियम की समस्याओं पर भी होगी चर्चा*

*दिबियापुर,औरैया।* केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दो बार पेट्रोल डीजल के दाम में कमी किए जाने से पेट्रोल पंप संचालकों को लाखों रुपए का घाटा है। व्यापार में पेट्रोलियम डीलर्स के सामने और भी कई समस्याएं आ रही हैं इन सभी पर चर्चा करने के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में 19 जून को दिबियापुर के नारायणी मंडपम में पेट्रोलियम डीलर्स कि जनपद स्तरीय संगोष्ठी होगी। शनिवार को दिबियापुर में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जुटे और पेट्रोल डीजल के व्यापार में आ रही समस्याएं रखीं। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघव मिश्र ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स को हो रहे घाटे व अन्य समस्याओं को लेकर 19 जून को सुबह 11 से अपराहन 3 बजे तक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बृहद गोष्ठी होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महामंत्री सहित कानपुर मंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दो बार हाल ही में पेट्रोल,डीजल के दाम में कमी करने से डीलरों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इन समस्याओं को गोष्ठी में रखा जाएगा और उस पर चिंतन किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय एजेंडे के अनुसार डीलर कमीशन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में उत्तर प्रदेश की भूमिका तथा कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कई जनपदों में पेट्रोल के अलावा डीजल भी प्लास्टिक कैन में देने के कारण डीलरों के उत्पीड़न की घटनाएं तथा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के कुछ जनपदों में किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने आदि बिंदुओं पर मंथन होगा।शनिवार को पदाधिकारियों ने 19 जून की संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए बैठक की। बैठक में जिला अध्यक्ष राघव मिश्र के अलावा जिला महामंत्री अमित चौबे, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खुर्रम ताज राहुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक राजेंद्र सिंह सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता