Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: कस्बे में बीते 24 घण्टे में विद्युत व्यवस्था चरमराई

जसवंतनगर: कस्बे में बीते 24 घण्टे में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है ट्रांसफार्मर फूके पड़े है इस भीषण गर्मी में कस्बेबासी पानी के लिए परेशान हो रहे है। विद्युत अधिकारी मौज उड़ा रहे हैं उनको जनता की परेशानी से कोई वास्ता नहीं है
बताते हैं कि कटरा पुख्ता में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार को फूंक गया था जिसके चलते कस्बे के कटरापुख्ता, सरायखाम, कटरा खूबचंद, कटरा बुलाकीदास तथा महलई टोला के आदि मोहल्लों में विधुत आपूर्ति एक दम ठप हो गईं । अधिकारियों के फ़ोन पर कस्बेबासियो की घण्टी बचती रही मगर किसी ने फ़ोन उठाकर समस्या के निदान की कोशिस नही की ।
पिछले 1 सप्ताह में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर फूक चुके जिससे पूरा कस्बा विद्युत व्यवस्था के चलते परेशान है सप्लाई न आने से पानी की व्यवस्था भी ठप रहती हैं विद्युत जेई संजय कोशिक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर फुकने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने विद्युत अधिकारियों से मांग की है कि कस्बे की विद्युत व्यवस्था को तुरंत ठीक कराएं जिससे कि कस्बे वासियों को राहत मिल सकेम