जसवंतनगर। विजली विभाग व विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
विद्युत विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी एके सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही नगर कि जैन मोहल्ला व लोहा मंडी में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था बाद में नगरिया पुल गांव में भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे दोपहर तक बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान नगर क्षेत्र के जैन मोहल्ला व लोहा मंडी में 8 उपभोक्ताओं को कटिया डालकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसी प्रकार नगरिया पुल गांव में तीन लोगों को बिजली चोरी कर अवैध रूप से मोटर चलाते हुए पकड़ा गया। इस दौरान तार व केबिल भी जब्त किए गए हैं। इन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस दौरान बकायेदारों से वसूली भी की गई व बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
उप खंड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी करना बंद कर दें औऱ अपने अपने मीटर दुरुस्त कर लें। बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े़ जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही बिल ना जमा करने वालों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
टीम में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, संजय कौशल तथा विजिलेंस के अवर अभियंता शशीकांत, टीजी 2 राकेश कुमार, राजकुमार, लाइनमैन शिवपाल सिंह, विपिन कुमार, कृष्णा बाबू शामिल रहे।