Sunday , November 24 2024

भर्थना,चैकिंग के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये,

*विद्युत कैम्प लगाकर अधिकारियों ने ढाई लाख बसूले*

● चैकिंग के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये,

● कैम्प में अधिकारियों ने 30 विद्युत बकायेदारों के बिल ओ टी एस किये,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना उपखण्ड विद्युत कार्यालय प्रशासन ने नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित शशिप्रभा मैरिज होंम पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के एसडीओ राजेश कुमार की मौजूदगी में भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के अवर अभियंता योगेन्द्र कुमार ने कैम्प संचालन के दौरान बताया कि सोमवार को लगाए गए उक्त विद्युत कैम्प में विद्युत लाइन मैन सतीश कुमार,सुशील कुमार,जितेंद्र कुमार, राजीब कुमार,अवध विहारी आदि लाइन मैनों के अलावा भाजपा सभासद मनोज कुमार मुन्नी गुप्ता,अंजली पोरवाल,सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल,प्रदीप गुप्ता आदि के विशेष सहयोग से क्षेत्र के विद्युत बिल बकायेदारों से ढाई लाख रुपये की बसूली कर बिल जमा कराये गये हैं।
इसके अलावा चैकिंग अभियान के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही कैम्प में 30 विद्युत बिक बकायेदार उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों की ओटीएस कराई है।
इस मौके पर अधिकारी द्वय ने कहा है शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर विद्युत बकाया बिल जमा कराये जा रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ लेना चाहिए।