Monday , October 28 2024

इटावा, आजादी का अमृत महोत्सव 2022 साई उत्सव गार्डन में दि0 14 जून को प्रातः 6.00 बजे अमृत योग सप्ताह का शुभारभ्भ होगा

आजादी का अमृत महोत्सव 2022 का साई उत्सव गार्डेन में दि0 14 जून को प्रातः 6.00 बजे अमृत योग सप्ताह का शुभारभ्भ होगा
आठंवे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ”मानवता के लिए योग” घोषित

इटावा 13 जून 2022- प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के तहत मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ”मन की बात” कार्यक्रम में तथा देश के सभी सरपंचों के संबोधन में योग के महत्व पर बल देते हुए इसकों ”वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम रुप में तैयार किया गया है। इसके अन्तर्गत आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम “मानवता के लिए योग“ घोषित की गई है।
उक्त उद्गार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने विकास भवन के सभागार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दि0 14 जून से 21 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 14 जून 2022 को अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किये जाने हेतु समस्त जनपद मुख्यालयों, तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वही जनपद मुख्यालय पर साई उत्सव गार्डेन में प्रातः 6.00 बजे अमृत योग सप्ताह का शुभारभ्भ होगा इस कार्यक्रम का नोडल जिला यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी मनोज दीक्षित को बनाया गया है। उन्होने बताया कि अमृत योग सप्ताह हेतु विभिन्न विभागों के साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसमें राजस्व,पुलिस विभाग 21-21 हजार, ग्राम विसा /पंचायतीराज विभाग 65 हजार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 73 हजार,क्रीड़ा विभाग 15 हजार, प्राविधिक शिक्षा 20 हजार, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,सिंचाई विभाग 10-10 हजार, वन विभाग,सहकारिता, लोक निर्माण,बाल विकास, नगर निकाय,पशु चिकित्सा, विद्युत, श्रम विभाग 5-5 हजार,पूर्ति विभाग 4 हजार,ग्रामीणजलापूर्ति 02 हजार,उद्योग,बैंकर्स,वाणिज्य,नगर विकास का 01-01 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

निउन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप (।लनेी ज्ञंूंबी ।चच अथवा ीजजचरूध्ध्ंअे.ंलनेीांअंबीण्बवउ पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड किया जायेगा।
उन्होने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी की मंशा को ध्यान में रखते हुये ”वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी गाँवों में अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने के लिये क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह एवं आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुसार योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं उन्हें अपने परिवार एवं अन्य को भी योग से जोड़ने के लिये प्रेरित किया जाये।
विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को योग का सामूहिक योगाभ्यास कराया जाये। आयोजन से संबंधित तस्वीरों को आयुष कवच एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से साझा किया जाये, जिससे और सभी लोग भी प्रेरणा लेकर योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यक्रमों में ”कोविड प्रोटोकाल” का पालन किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल सिटी मजिस्टेªट राजेन्द्र प्रसाद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी,उप निदेशक कृषि आर0एन0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, डी0सी0 मनरेगा शौकत अली, जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।