Tuesday , October 29 2024

जसवन्तनगर: कोतवाली परिषर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर मे पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

जसवन्तनगर: कोतवाली परिषर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर मे पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया है कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर यानी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इस बार देश के 25 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से 3.5 करोड़ लोगों को जोड़ा जाना है। इस लक्ष्य के लिए ‘अमृत योग सप्ताह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की थीम ‘मानवता के लिए योग घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि ‘अमृत योग सप्ताह के तहत पुलिस कर्मियों ने योग किया। प्रभारी रण बहादुर सिंह ने बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इससे शरीर के साथ साथ मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर हमारे पुलिस कर्मी जिस तनाव और भागम भाग की जिंदगी जीते हैं उसमे योग योग बहुत ही लाभ दायक है। इस मौके पर उपनिरीक्षक सहित हैड मोहर्रिर जयचन्द, सिपाही मोहित, अंकुर, गजराज, आशीष, अभिषेक, आशीष कुमार, अरुण कसाना, अनुज, बिलाल अहमद, अजय के अलावा महिला आरक्षी सुनीता, राधा भारद्वाज, पिंकी, जगन, स्वीटी आदि कर्मी मौजूद रहे।