Monday , October 28 2024

औरैया, नेशनल हाईवे पर दुर्घनाग्रस्त ट्रक से टकराई डीसीएम चालक समेत दो की मौत*

*औरैया, नेशनल हाईवे पर दुर्घनाग्रस्त ट्रक से टकराई डीसीएम चालक समेत दो की मौत*

*० डीसीएम में पाइप लादकर इटावा से कानपुर जा रहा था चालक*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर फौजी ढाबे के पास बुधवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक में डीसीएम टकरा गई। जिससे डीसीएम चालक समेत दो की मौत हो गई। हाईवे एंबुलेंस द्वारा उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत की पुष्टि कर दी। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इटावा निवासी 50 वर्षीय यासीन खाँन पुत्र मेहंदी हसन अपनी डीसीएम से पाइप लोड कर कानपुर जा रहा था। उसके साथ 42 वर्षीय अवनीश दीक्षित निवासी सलेमपुर औरैया भी साथ था। नेशनल हाइवे पर गांव रौतियपुर के पास फौजी होटल के सामने एक ट्रक आगे चल रहे ईंटों से लदे ट्रैकटर से टकरा गया था। जिसके काऱण वह सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रही डीसीएम भी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। होटल के लोग दौड़े और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। किसी तरह मशक्क्त कर डीसीएम की केबिन से यासीन और अवनीश को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये। पुलिस दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है और हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और डीसीएम को हटाया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता