*सकरवा में एडीओ पंचायत ने चलाया सफाई अ
मथुरा से अजय ठाकुर
गोवर्धन। सकरवा में एक व्यक्ति के डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद एडीओ पंचायत ने गांव में सफाई चलाया। मच्छरों के प्रकोप को लेकर गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया।
रविवार को खंड विकास कार्यलय से एडीओ पंचायत लतेश कुमार शर्मा के निर्देशन में सकरवा में सफाई अभियान चलाया गया। गलियों में फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
एडीओ पंचायत लतेश कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारी फैल रही है। इसके बचाव के लिए खंड विकास क्षेत्र के प्रत्येक गांव में टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को गांव सकरवा में एक व्यक्ति में डेंगू लक्षणों की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। इस परिपेक्ष में सकरवा में विशेष सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया है।
,,,,,,,
स्वास्थ विभाग की टीम ने लिए सैंपल
गोवर्धन के गांव सकरवा में एक व्यक्ति के डेंगू मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में हडक़ंप मच गया।
रविवार को डॉ. वीएस सिसौदिया के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम गांव सकरवा पहुंची। वहां स्वास्थ टीम ने घर-घर जाकर जांच के सैंपल एकत्रित किये।
ड़ॉ. वीएस सिसौदिया ने बताया कि सकरवा में एक व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। गांव में कोरोना के सैंपल तथा बुखार आदि के मरीजों की जांच कराई जा रही है। स्थिति सामान्य है।