Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में चल रही भगवत कथा में वृद्धावन से पधारी कथा वाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने भगवत कथा के महत्व को बताया

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में चल रही भगवत कथा में वृद्धावन से पधारी कथा वाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने भगवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है
उन्होंने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है तो वह मात्र संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु से निश्चित रूप से पूरा करेंगे उन्होंने आगे कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बाँसुरी बजाकर गोपियों का आवाहन किया महारासलीला द्वारा ही जीव आत्मा का परमात्मा से मिलन हुया उन्होने कहा कि भगवान क्रष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया इस दौरान भगवान श्री कृष्ण रुकमणी की विवाह की झांकी ने सभी धर्म प्रेमियों को आनंदित किया। श्री कृष्ण रुक्मणी का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर भारी संख्या में आए श्रोताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।उन्होंने कृष्ण मथुरा गमन तथा उद्धव गोपी संवाद एवं कंस वध की लीला को विस्तृत रूप से समझाया।
इस भगवत कथा में सहकथा बचक पंडित रामजी शुक्ला ने भी कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कृष्णा देवी एवं धीर सिंह तोमर के अलावा समस्त ग्राम वासी तथा हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे