भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नूपुर शर्मा के बयान पर घमासान तेज हुआ तो जुबानी जंग भी छिड़ गई थी.
कोई नूपुर शर्मा की जुबान काटने की बात कर रहा था तो कोई मृत्यु दंड की मांग. भीम आर्मी के प्रमुख सतपाल तंवर भी जुबानी जंग में कूद पड़े थे.यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के आवास से हुई है।भीम सेना ने कानपुर हिंसा के लिए नूपुर शर्मा को मास्टरमाइंड बताया है। भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने नुपुर शर्मा पर कई अमर्यादित टिप्पणी भी की हैं।
भीम आर्मी प्रमुख सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले के लिए एक करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया था. दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर सतपाल तंवर के खिलाफ केस दर्ज किया था. सतपाल तंवर के खिलाफ केस दर्ज कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही थी. सतपाल तंवर के घर पर छापेमारी कर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने गिरफ्तार किया.