Monday , October 28 2024

इटावा, अग्निपथ योजना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें- डीएम*

*अग्निपथ योजना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें- डीएम*

*डीएम ने पूर्व सैनिक बंधुओं के साथ हुई बैठक में जनपदवासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की*

*इटावा।* जिलाधिकारी अवनीश राय ने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पूर्व सैनिक बन्धु के साथ बैठक की।
*जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि अग्नि पथ योजना से सम्बन्धित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और नही किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त अफवाह को आगे बढायें।* यदि कोई एैसी सूचना प्राप्त होती है तो उसे प्रशासन के संज्ञान में आवश्य लायें।जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।जिलाधिकारी ने आम जन से अपेक्षा व्यक्त की है कि राज्य/सार्वजनिक संम्पत्ति को नुकसान न पहुँचाए तथा जनपद में शांति और सौहार्द का माहौल बनाये रखे।जनपद में वृहद स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी की जा रही है।
*जिलाधिकारी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा* कि आने वाली परीक्षाएं आपके भविष्य को और अधिक सुद्रण व सक्षम बनाने में सहायक होगी।इसके माध्यम से आप देश के विकास को गति देते हुए सुद्रण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
*जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा* कि वह अपने- अपने क्षेत्र में नागरिकों को व खासकर युवाओं को योजना के बारे में बताये और उनकी जिज्ञासा को शान्त करें और उनके मन में योजना के बारे में जो भी भ्रम है उनका निराकरण करें। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के सम्मानित पूर्व सैनिक बन्धुओं से अपील की कि वह भी अधिक से अधिक लोगों से वार्ता कर योजना के बारे में बताये और उनकी जिज्ञासा को शान्त करें और उनके मन में योजना के बारे में जो भी भ्रम है उनका निराकरण करें,क्योकि वह सेना से जुडे रहे है इसलिये उनकी बात लोग अधिक ध्यान से सुनेगें। *जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रशासन व पुलिस का एक संयुक्त ग्रुप बनाया जाये, जिसमें सम्बन्धितों के अतिरिक्त सैनिक बन्धुओं को भी जोड़ा जाये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति को तत्काल रोका जा सके।*
बैठक में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह,अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित जनपद के सम्मानित पूर्व सैनिक बन्धु आदि उपस्थित रहे