Monday , November 25 2024

महेबा ,माता-मातृभूमि और गौमाता सेवा से होता है स्वर्ग प्राप्त-निरंजन*

*माता-मातृभूमि और गौमाता सेवा से होता है स्वर्ग प्राप्त-निरंजन*

● महेवा के बीडीओ ने किया गौशाला का निरीक्षण,

लखना,इटावा। महेवा के बीडीओ निरंजन त्रिवेदी ने कहा है कि माता-मातृभूमि और गौमाता की सेवा करने से व्यक्ति को स्वर्ग प्राप्त होता है।
एशिया के प्रथम व सर्वाधिक चर्चित विकास खंड महेवा के खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने ग्राम जेतपुरा की गौशाला के निरीक्षण के बाद पत्रकार से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि हमारे सनातन धर्म में यह कहा गया है कि माता,मातृभूमि और गौमाता की सेवा करने वाला व्यक्ति ही स्वर्ग को प्राप्त करता है इसलिए प्रत्येक हिंदू का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह इन तीनों की अधिकतर सेवा कर पूर्ण लाभ कमाए । निरीक्षण के दौरान श्री त्रिवेदी ने कहा कि गाय न केवल धार्मिक रूप से ही बहुत महत्वपूर्ण है बल्कि आज के वैज्ञानिक युग में भी उसका महत्व बहुत ज्यादा हो गया है जहां गाय का घी,दवा,धार्मिक कार्यों में प्रयोग होता ही है वहीं इसका गोमूत्र तमाम गंभीर रोगों जैसे पेट के रोग कैंसर डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि तमाम बीमारियों में भी रामबाण का कार्य करती है हमारे देश में गाय के मूत्र का प्रयोग अभी कम ही किया जाता है परंतु अमेरिका जैसे विकसित देश में तो गाय के मूत्र पर रिसर्च करके वैज्ञानिकों ने यह खोज निकाला है कि कैंसर जैसे असाध्य रोग पर भी यह बहुत कारगर सिद्ध होता है अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 900 रुपये प्रति लीटर तक है जबकि भारत में इसकी कीमत ना के बराबर है अतः लोगों को गोमूत्र का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। गाय के गोबर से बने जैविक खाद की भूमि की उपज बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है जो हमारे राष्ट्रीय उत्पादन को बढ़ा सकता है वह कई गौशालाओं में जैविक खाद बनवा भी रहे हैं लगभग 7 माह पूर्व जब उन्होंने इस विकास खंड के खंड विकास अधिकारी का पद संभाला था तब इस विकासखंड में मात्र 9 गौशाला ही कार्य कर रही थी परंतु उन्होंने प्रधानों को प्रोत्साहित किया और उसका ही यह परिणाम है कि आज महेवा विकास खंड में 14 गौशालाएं हैं जिनमें लगभग 2 हजार 500 गोवंश हैं,जेतपुरा गौशाला को महेवा विकास खंड की सर्वश्रेष्ठ गौशाला बताते हुए उन्होंने कहा कि सुविधाओं के दृष्टिकोण से यहां सर्वाधिक क्षेत्रफल में गौशाला का निर्माण कराया गया है जिसमें गोवंश के लिए छाया की उत्तम व्यवस्था की गई है तथा पानी की व्यवस्था के लिए समरसेबल पंप लगाया गया है साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था को देखते हुए इस गौशाला की जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है गौवंश के लिए भूसा हरा चारा दाना खली आदि की व्यवस्था कैसे होती है? इसके जवाब में श्री त्रिवेदी ने बताया कि भूसा ग्रामपंचायत खरीदती है इसके साथ साथ तमाम गोवंश प्रेमी दानदाताओं द्वारा उन्हें प्रेरित करने पर गौशाला को भूसा आदि दान प्राप्त हो जाता है शासन द्वारा प्रत्येक गोवंश के लिए 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सरकार द्वारा दिया जाता है इतनी महंगाई में क्या यह धन पर्याप्त है? इसके जवाब में उनका कहना था कि हमें शासन की नीतियों के अनुरूप कार्य करना पड़ता है परंतु गाय प्रेमियों की भारी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज गौ प्रेमियों की दान शीलता के कारण गोवंशों के भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो जाती है ग्राम पंचायत जेतपुरा के प्रधान रोहिताश बाबू की जोरदार सराहना करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि उनकी लगन परिश्रम गौवंश के प्रति प्रेम के कारण ही आज जेतपुरा की गौशाला महेवा विकासखंड में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखती है जहां 250 से अधिक गौवंश पल रहे हैं विकास खंड महेवा में चल रही 14 गौशालाओं में लगभग 1हजार 650 गोवंश रह रहे हैं और वह समय-समय पर सरकारी कार्यों से समय निकालकर इन गौशालाओं का मौके पर निरीक्षण करते रहते हैं तथा अपने अधीनस्थ सहायक विकास अधिकारियों को भेज कर व्यवस्था की जानकारी करते रहते हैं प्रकृति प्रेमी श्री त्रिवेदी जी का यह भी स्पष्ट कहना है कि हर व्यक्ति को प्रकृति से प्यार करना चाहिए प्रकृति के बीच रहकर हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं
खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने यह भी कहा कि पूरे विकासखंड में उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार ही अमृतसर ओवरों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है तथा सभी नीतियों का शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है ग्राम प्रधान पति बोझा सोमहरी अवस्थी प्रधान प्रतिनिधि हर राजपुर रजनीश शर्मा ग्राम प्रधान नागरी लौलपुर संजय तिवारी प्रधान प्रतिनिधि सुनबरसा गणेश त्रिपाठी पम्मी यादव प्रधान भरईपुर ग्राम प्रधान नगरिया बुजुर्ग दीपक कुमार ग्राम प्रधान लालाराम नौधना विकास कठेरिया ग्राम प्रधान टकरूपुर निर्मल सिंह चौहान ग्राम प्रधान माडौली व कौशलेंद्र तिवारी पत्रकार सहित गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोग उपस्थित थे जिन्होंने खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी की भारी सराहना करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में गौशालाओं के अतिरिक्त सरकार की अन्य योजनाओं में भी विशेष रूचि लेने के कारण विकास खंड महेवा आज जनपद में सर्वोच्च स्थान रखता है।