महेवा/इटावा। यूपी बोर्ड के 10 वी व 12 वी के परीक्षाफल में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने भी अपना कमाल दिखाकर जिले का नाम रोशन किया और खूब अंक बटोरे।
लोकमान्य रूरल इण्टर कॉलेज महेवा का परीक्षाफल जहां 90 प्रतिशत से अधिक रह वहीँ विज्ञान वर्ग 12 वी में जीव विज्ञान वर्ग में हरशू शर्मा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। गणित ग्रुप में शिवम यादव ने 79 प्रतिशत अंक पाये।10 वी में रोशनी कुमारी ने 85 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान , आयुष कुशवाह ने 83 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीँ शिवानी तिवारी ने 81 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ शिव शंकर त्रिपाठी ने सभी सफल छात्र – छात्राओं को बधाई दी। कन्या विद्यालय महेवा की छात्रा मुस्कान ने 85 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान पाया। क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी सस्मित कुमार जो कि बाबूराम इण्टर कालेज बकेवर के छात्र थे ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बिहारी जी इण्टर कालेज अहेरीपुर में अध्ययनरत ग्राम वीरपुर निवासी अजय पुत्र चंद्रेश कुमार ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। रक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी अहेरीपुर पंचम सिंह इण्टर कॉलेज की छात्रा ने 88.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। निवाड़ी खुर्द निवासी भानुप्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार ने 10 वी में 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्रों की सफलता पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों ने बधाई दी