Monday , October 28 2024

औरैया, फफूंद के महावीर जी धाम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगा अभ्यास*

*औरैया, फफूंद के महावीर जी धाम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगा अभ्यास*

*० योगा करवाकर जीवन जीने के दिए टिप्स- हरिशंकर कोष्टा।*
*०विश्व को ऊर्जावान बनाए आइए योग अपनाएं ।*

*फफूंद,औरैया।* अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया ।और योग को स्वास्थ की पूंजी बताते हुए योगासन की जानकारी देते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की गई। मना रहा संपूर्ण विश्व योग दिवस है ।आज ।योगासन प्राणायाम अब फैला सकल समाज ।।
श्वाशों के सरगम योग से मिले रोग से मुक्ति। बनी निरंतरता अगर मिले योग्य से शक्ति भारत संस्कृति देन यह गौरव अपना मान। सभी रोग उपचार है अपनाया जो जान। मगंलवार आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6:00 बजे महावीर जी धाम फफूंद औरैया में पहुंचे लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योगाचार्य हरिशंकर कोष्टा ने लोगों को योग कराया और योग के फायदे बताते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल रखने की अपील की। अखिलेश कटियार एवं हरि शंकर कोष्टा ने कहा कि योग जीवन में बहुत ही जरूरी है, स्वस्थ रहने के लिए योग ही मात्र एक मूल मंत्र है, योग मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखता है। इस दौरान हरिशंकर कोष्टाअखिलेश कटियार राजीव लोचन चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, सत्यम अवस्थी, वीरेंद्र कुशवाहा ,कृपाशंकर शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी ,शिव कांत मिश्रा, श्याम जी, हर्षित मिश्रा, मनोज राजपू,त मनोज गुप्ता छगेगुप्ता राजू गोल्डी मिश्रा कुमारी दुबे ,रेनू गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव ,आदि सहित काफी संख्या में महिलाओं व पुरषो ने भाग लिया। इसी क्रम में कस्बा फफूंद के मुरादगंज तिराहे पर स्थित शंकर जी के मंदिर पर भाजपा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश राजपूत ने योगा का कार्यक्रम कराया तथा इनके साथ में छात्राओं की टीम योगा में शामिल रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता