*औरैया, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता व धीरज शुक्ला नगर महामंत्री बने*
*०नगर अध्यक्ष ने नगर कार्यकरिणी का किया गठन, प्रदेश व जिला कमेटी ने मनोनीत पदाधिकारियों का मालार्पण कर किया स्वागत*
*दिबियापुर,औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री विपिन मित्तल, जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू , जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार विश्नोई, औरैया नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, युवा जिलामंत्री रितेश गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, समरान नसीब, शिव कुमार श्रीवास्तव व विजय शर्मा आदि पदाधिकारियों ने रामगढ़ रोड स्थित श्री गायत्री शक्तिपीठ दिबियापुर में व्यापारियों की बैठक कर सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने अजय गुप्ता पैराडाइज को नगर अध्यक्ष दिबियापुर, धीरज शुक्ला को नगर महामंत्री और प्रशांत गुप्ता शक्ती को नगर कोषाध्यक्ष, संरक्षक राजेश सोनी राजाभैया को मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय पैराडाइज ने अपनी नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की है। उन्होंने कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री प्रदीप दुबे, वरिष्ठ संगठन मंत्री मयंक भदौरिया, गोपाल पोरवाल, राज बहादुर राजपूत, गोविंद मिश्रा, चंद्रशेखर पोरवाल कल्लू, दीपक गुप्ता को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र पोरवाल, कुलदीप राजपूत, रियाज अहमद, विवेक गुप्ता राहुल, कुशाग्र जिंदल को मंत्री और अनिल यादव राहुल, नितिन गुप्ता, अशद मलिक, सुखवीर सिंह दोहरे, कृष्ण कुमार बाथम को संगठन मंत्री मनोनीत कर घोषणा की और कहा कि हम सभी व्यापारियों और नगर हित मे हमेशा कार्य करेंगे और किसी भी व्यापारी पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इससे पूर्व जिले से आयी टीम का सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं जिले के पदाधिकारियों ने पूरी नगर कार्यकरिणी का सम्मानकर बधाई एवं शुभकामनायें दीं। नगर महामंत्री धीरज शुक्ला ने कहा कि नगर के अंतिम व्यापारी तक हमारी टीम सेवायें देने का पूरा कार्य करेगी और नगर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी जायेगी और संगठन किसी के दबाव में न रहकर खुलकर सभी की मदद करेगा और समस्याओं के निदान के लिये हर संभव संघर्ष भी करेगा ।वरिष्ठ संगठन मंत्री मयंक भदौरिया ने कहा कि संगठन एक जुट होकर व्यापारीहित मे कार्य करेगा एवं संगठन को उच्च स्तर तक ले जाया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं होने दी जायेगी । संरक्षक राजाभैया ने कहा कि जिनको आज पद मिले हैं वह अहंकार में न आकर एकजुट होकर नगरहित में कार्य करें और संगठन एवं अध्यक्ष का निर्देशों का पालन भी करते रहें। सभी पदधिकारियो और व्यापारियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री, नगर कोषाध्यक्ष के साथ पूरी टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरीबाबू गुप्ता ने की। इस अवसर पर विशेष सहयोगी श्याम वर्मा, आशीष गुप्ता, आलोक बाबू गुप्ता, जतिन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता