*औरैया, विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत जगतपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन।*
*अजीतमल, औरैया।* विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत जगतपुर मैं ग्राम चौपाल लगाकर जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में संबोधित किया गया ग्राम पंचायत में कोई भी लाभार्थी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित ना रह जाय इसलिए ग्राम चौपाल लगाकर अवधेश कुमार यादव वीडियो अजीतमल और एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा आदि के द्वारा जनता को जागृत किया गया और सरकार के द्वारा चलाई जा रही निम्न योजनाओं में प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, ग्राम विकास योजना, शिक्षा संबंधी योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में जानता को जागृत किया गया, बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है इसलिए नई नई योजनाएं जमीन स्तर पर लाई जा रही है जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का शत-शत लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत में जल ही जीवन है के तहत सरकार ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर अमृत सरोवर, ओर वृक्षारोपण के लिए अमृत वाटिका जैसी योजनाओं से लाभार्थी को प्रेरित किया, स्वच्छता के लिए सोचालय के स्तेमाल पर जोर दिया, जिस किसी लाभार्थी के पास शौचालय नहीं है उसको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया और सत्यापन के बाद शौचालय दिया जाएगा। इस ग्राम चौपाल में अवधेश कुमार यादव वीडियो अजीतमल, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ,राजबहादुर दोहरे आईएसबी,ग्राम विकास अधिकारी संगीता दोहरे,ग्राम प्रधान साधना सरगम, सहायक प्रीति देवी, रोजगार सेवक प्रमोद दोहरे , इत्यादि कर्मचारी और ग्राम वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता