Monday , October 28 2024

औरैया, शिक्षकों की कम उपस्थिति पर, शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई।*

*औरैया, शिक्षकों की कम उपस्थिति पर, शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई।*

*21 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका, नोटिस जारी कर मांगा जवाब*

*औरैया।* गर्मी की छुट्टी के बाद खोले गए परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. प्रेरणा एप पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट पर अनुपस्थित पाये गये 21 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक कर सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। हस्ताक्षर मिले लेकिन उपस्थिति नहीं मिली प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह राजपूत ने बताया कि एयरवाकात्रा प्रखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बढिन में निरीक्षण के दौरान 11 में से आठ शिक्षक मौजूद पाये गये. सहायक शिक्षक अशोक कुमार के हस्ताक्षर मिले लेकिन स्कूल में उनकी मौजूदगी नहीं थी। सहायक शिक्षक शिव प्रताप सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जानकारी होने पर पता चला कि वह कम ही स्कूल आता है। एक शिक्षक के पास एक डायरी मिली। इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करते हुए प्रेरणा एप पर सूचना अपलोड की गयी थी. कुल 18 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता