Sunday , November 24 2024

औरैया, हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया सम्मानित*

*औरैया, हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया सम्मानित*

*० स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर बढ़ाया हौसला*

*फफूंद,औरैया।* प्रदेश की सामाजिक संस्था सोसल वेलफेयर कमेटी ने श्री कुंवर सिंह राम देवी इंटर कॉलेज सैनपुर अछल्दा के हाई स्कूल यू ,पी , बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को कस्बे से सटे ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया प्रोत्साहन प्रमाण पत्र पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। श्री कुंवर सिंह रामदेवी इंटर कॉलेज सैनपुर के चालिस छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी संरक्षक डाक्टर अजीत द्विवेदी व उपाध्यक्ष अफजल खान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अखिलेश पाल ने कहा कि ऊन्होंने अपनी मेहनत व लगन से विद्यालय से साथ- साथ अपने माता पिता शिक्षकों व जिले का मान बढ़ाया है प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सावधान रहना चाहिए शुरुआत की पढ़ाई अच्छी होगी तो आगे की शिक्षा सफलता की ओर ले जायेगी संस्था के संरक्षक डाक्टर अजीत द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल खान ने हाई स्कूल में बेहतर अंक पाने वाले छात्र हर्षित ,रिषभ पाल,अंकित पाल,अवनेश कुमार,रोहित पाल, अनुज कुमार, छात्रा सोनम कुमारी प्रियांशी , साक्षी, प्रिया देवी, डोली कुमारी, सोनम , पारुल, सुप्रिया शिल्पी, नेहा कुमारी,वर्षा कुमारी, समेत चालिस छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शारिक,प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर कठेरिया,इसरार मसूरी आसिफ मंसूरी, शिव कुमार वर्मा ,अब्दुल अंसारी, लकी अहमद,धीर सिंह,प्रदीप कुमार,प्रबंधक श्री चंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता