Sunday , November 24 2024

औरैया, राजधानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल*

*औरैया, राजधानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल*

*एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, मालगाड़ी के इंजन के साथ रवाना किया गया*

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार सुबह कंचौसी स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन पर इंजन भी नहीं था। इसके बाद एक मालगाड़ी को उसके इंजन से रोककर करीब एक घंटे बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. गर्मी में बिना एसी के यात्रियों को परेशानी होती थी। “इंजन फेल होने से एसी बंद”हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार सुबह कंचौसी रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया. जब ट्रेन रुकी तो स्टेशन प्रशासन हरकत में आया, जब चालक ने इंजन के फेल होने की सूचना दी। इसके बाद इसकी जानकारी टूंडला कंट्रोलर को दी गई। टूंडला से इंजन आने में कई घंटे लग गए, जहां इंजन फेल होने से ट्रेन का एसी बंद कर दिया गया तो यात्री परेशान होने लगे। कई यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर पूछताछ की। ऐसे में कंचौसी से गुजरने वाली मालगाड़ी को रोक दिया गया और मालगाड़ी के इंजन को राजधानी रवाना कर दिया गया। “सुबहs 6.30 बजे इंजन फेल”इस दौरान ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। अब टूंडला से नया इंजन आने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्टेशन प्रशासन का कहना है कि सुबह साढ़े छह बजे इंजन फेल हो गया और शाम करीब साढ़े छह बजे फेल हो गया, मालगाड़ी के इंजन को जोड़ने के बाद सुबह साढ़े सात बजे के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता