*औरैया, सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई परिवार नियोजन की जानकारी!*
*कंचौसी,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के जमौली पंचायत भवन मे मंगलवार को आयोजित केंद्र पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ने फीता काटकर शुरुआत की इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के, जैसे, मेहंदी, गुब्बारे,प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र के निर्देशन पर जमौली मे आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें शगुन किट भी दी गई। इस मौके पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहुएं, पांच सास व पांच बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और ए एन एम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर स्वाति शर्मा, ए एन एम अंजली राजपूत,आशा निर्मला, रामसती, राधा, सुधा और जमौली प्रधान मनोरमा देवी आदि दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही!
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता