Sunday , November 24 2024

इटावा, बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी कर रहे है साइबर अपराधी*

*बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी कर रहे है साइबर अपराधी*

*बिजली विभाग से सम्बंधित कोई संदेहास्पद मैसिज आने पर तुरन्त करे विद्युत विभाग कार्यालय में संपर्क*

*इटावा:-* साइबर ठगों ने लोगो को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। अब लोगो के मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसिज आता है जिसके बाद आप घबराकर मैसिज में दिए गए नंबरों पर कॉल करते है जिसके बाद धोखाधड़ी कर आपका बैंक एकाउंट खाली कर दिया जाता है। साइबर ठगों द्वारा अलग अलग बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल में मैसिज किया जाता है किसी मे केवाईसी अपडेट करने के लिये कहा जाता है और किसी मे बकाया बिल का डर दिखा कर बिजली का कनेक्शन काटने की बात कह कर दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क करने की बात कही जाती है। जिससे डर कर उपभोक्ता मैसिज में दिए गए नंबरों में कॉल कर देता है और साइबर ठग विभिन्न तरीकों से भ्रमित कर उपभोक्ता का एकाउंट खाली कर देते है। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल और अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने लोगो से ऐसे मैसिज से सावधान रहने की अपील की है