Monday , October 28 2024

औरैया, श्मशान घाट में दाह संस्कार करने पर दबंगों ने विरोध किया*

*औरैया, श्मशान घाट में दाह संस्कार करने पर दबंगों ने विरोध किया*

*बिधूना,औरैया* बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर में आज सुबह शिवराज जोशी की माताजी आकस्मिक निधन हो गया जोशी समाज मृत शव को लेकर श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए पहुंचा दबंगों ने दाह संस्कार करने पर विरोध जताया जबकि श्मशान घाट की जमीन उनकी पैतृक जमीन है पूर्व प्रधान ने दबंगों के नाम कुछ जमीन 316 गाटा संख्या में पट्टा की थी दबंगों के कहने के अनुसार शमशान भूमि की जमीन का ही पटा हुआ है जबकि पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश उर्फ गुड्डू यादव जिन्होंने पट्टा किया उनका कहना है यह जमीन भूमिधर नंबर है जिस पर आज से 100 वर्ष पुराना श्मशान घाट बना हुआ है और इनके पूर्वजों से दाह संस्कार यहीं पर होते आ रहे हैं और यह इनकी स्वयं की पैतृक जमीन है जमीन रोड के किनारे होने की वजह से इसकी कीमत अच्छी मिल सकती है इसलिए इस पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जबकि भूमिधर नंबर की जमीन का पट्टा नहीं हो सकता पट्टा मेरे द्वारा ही गाटा संख्या 316 में शमशान घाट के पीछे पड़ी बंजरात जमीन का किया गया था काफी मशक्कत के बाद क्षेत्रीय लोगों के कहने पर पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश उर्फ गुड्डू यादव की मौजूदगी में दाह संस्कार हुआ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता