*औरैया, प्लास्टिक प्रदूषण रोकने को ईओ ने दिलाई शपथ*
*फफूंद,औरैया।* नगर पंचायत फफूंद में बुधवार को नगर पंचायत कर्मियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने कहा कि खरीदे गए सामान के लिए दुकानदार से या किसी अन्य से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करूंगा। मैं खाने के लिए पुन: उपयोग में लाई जा सकने वाली काकरी का ही उपयोग करूंगा एवं सिंगल उपयोग के प्लास्टिक का बहिष्कार करूंगा। प्राकृतिक संसाधनों तालाब में प्लास्टिक सहित अन्य कचरे आदि को नहीं फेंकूंगा और न ही किसी अन्य को फेंकने दूंगा। अपने समाज, घर, विद्यालय, कार्यस्थल पर किसी भी उत्सव के दौरान प्लास्टिक के बर्तनों जैसे प्लेट, चम्मच, गिलास आदि का बहिष्कार करूंगा व ऐसे उत्सव आदि में पुन: उपयोग की जा सकने वाली काकरी के उपयोग को बढ़ावा दूंगा। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं सप्ताह में एक दिन कम से कम 10 लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की जानकारी दूंगा व उनको भी सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार एवं कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने पर प्रेरित करूंगा। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रिजवान अहमद, अवनीश कुमार, रमेश यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता