Monday , October 28 2024

जसवंतनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र के दो गांव में विधिक शिविर आयोजित कर कानून की जानकारियां दी गईं।

जसवंतनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र के दो गांव में विधिक शिविर आयोजित कर कानून की जानकारियां दी गईं।
निलोई के प्राइमरी स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान पैरा लीगल वालंटियर लालमन बाथम व पंचायत सचिव नीरज यादव ने निर्धन व असहाय लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता हासिल कर करने की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि अपने छोटे मोटे वादों का निपटारा सुलह समझौते के जरिए लोक अदालत में किया जा सकता है।
मोहब्बतपुर नगला भगत गांव में आयोजित विधिक शिविर के दौरान पीएलवी रवि कुमार व बृजेश कुमार ने बताया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने व उनमें किसी तरह की समस्याओं के निस्तारण में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी न्यायपालिका का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में न्याय से वंचित न रहे। शिविरों के दौरान काफी महिलाएं मौजूद रहीं।