Saturday , November 23 2024

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को SC ने जमकर लगाईं फटकार, उदयपुर घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की जमकर फटकार लगाई है।नूपुर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि नूपुर शर्मा को टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी.

इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह सवाल तक खड़ा कर दिया कि नूपुर शर्मा को खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? आगे कहा गया कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के लिए ऐसी बयानबाजी ही जिम्मेदार है.

नूपुर शर्मा ने टीवी चैनल की एक डीबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. इसके बाद देशभर में उनका विरोध हुआसुप्रीम कोर्ट की ओर से नूपुर शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गईं हैं।

अब इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा, गुजरात की क्लीन चिट पर भाजपा इतनी बात करती है तो फिर आज के फैसले पर वह क्या कहेगी।