Monday , October 28 2024

इटावा, धार्मिक स्थलो मे पॉलीथिन से होने वाले नुकशान पर वृहद जन-जागरूकता व शपथ भी दिलायी

इटावा, धार्मिक स्थलो मे पॉलीथिन से होने वाले नुकशान पर वृहद जन-जागरूकता व शपथ भी दिलायी

इटावा दिनांक 01-07-22 को भारत सरकार एंव उ०प्र० सरकार के निर्देशनुसार नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा  स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का


वृहद जन जागरूकता (RACE)  सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार करने तथा लोगो को वृहद रूप से जन- जागरूक करने के लिए पर हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद , सुनील कुमार डीपीएम , हिमांशु कुमार डीसी तथा विशेष रूप से सॉई मन्दिर पक्का तालाब इटावा के संस्थापक सतोष वर्मा जी के कर कमलो द्वारा इटावा ने सॉई मन्दिर ,पक्का तालाब के अन्दर भक्तो व
पक्का तालाब के आस – पास क्षेत्रो में छोला व कल्लेडर शपथ  दिलाने के बाद वितरित कियें ।

सिंगल यूज पॉलीथिन व सफाई अभियान को सफल बनाने मे एढी से चोटी तक जोर लगाने का कार्य समाज उत्थान समिति के डाक्टर अनिल शंकर ,अशोक यादव रमेश चन्द्र , संजीव , पंकज जैन , सफाई एंव खाद्य निरीक्षक , सुरेन्द्र सिंह ,  , सफाई नायक , शेखर , रविप्रकाश , विशाल , राकेश , जयराज , सुजीत , ड्राईवर – रामकुमार ,सनी ,अतुल व अमित , बृजेश ,रवि ,आकाश ,सागर , एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहकर शहर की सड़कों को साफ सफाई की।