आम आदमी पार्टी (आप) ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को राज्य की भाजपा सरकार की बौखलाहट करार दिया है।
उन्होंने कहा “आप के नेता मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और तिरंगा यात्रा किसी भी सूरत में नहीं रोकी जाएगी। हम प्रचार और अत्याचार के सहारे चल रही इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाएंगे।”
सभाजीत सिंह ने कहा “हम पूरे जोश के साथ प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा संकल्प यात्रा को लेकर जाएंगे और तिरंगे की आन बान शान को बढ़ाने के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे।”
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में सिसोदिया और सिंह समेत 450 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।