Monday , October 28 2024

औरैया, कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी*

*औरैया, कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी*

*० ज्यादातर महिलाओं को नहीं मिली जानकारी*

*कंचौसी,औरैया।* स्वास्थ विभाग द्वारा कंचौसी बाजार मधवापुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सास-वहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिससे महिलाओं नव वधूओ को सीमित परिवार और खुशहाल परिवार के बारे में जानकारी दी गई। वैसे सास बहू बेटा सम्मेलन की रश्म अदायगी ही भर देखने को मिली क्योंकि क्षेत्र के ज्यादातर गांवों की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी ही नहीं दी गई। शासन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर नव दम्पति को स्वास्थ विभाग की सेवाओं और टीकाकरण परिवार नियोजन और सीमित परिवार की अवधारणा को अपनाने के लिए प्रेरित करने की पहल को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास है। लेकिन स्वास्थ विभाग के ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। इससे सरकार की पहल पर पलीता लगाया जा रहा है। कंचौसी व मधवापुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सहार वीसीपीएम व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला ने सास वहूओ को खुशहाल और सीमित परिवार के लिए महिलाओं को टिप्स दिए।और स्वास्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण जननी सुरक्षा योजना परिवार नियोजन आदि को अपनाने की जानकारी दी। सीएचओ आदर्श गुप्ता ने परिवार नियोजन के साधन अपनाने और जन संख्या नियंत्रण पर बल दिया। इसके बाद सास वहुओ के जोड़ों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएनएम रश्मि वर्मा पूनम देवी आशा चन्द्र ज्योती कुशमा नीता यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता