Saturday , November 23 2024

एक बार फिर देश में होगा किसान आंदोलन का आगाज, राकेश टिकैत ने खुद कह दी ये बड़ी बात…

देश में फिर किसान आंदोलन की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है,जिसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई. इस बैठक में चार मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

गाजियाबाद में SKM की मीटिंग से पहले किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि MSP और लखीमपुर के मुद्दे पर सरकार से बातचीत करेंगे. साथ ही जो मुद्दे रह गए थे, उन मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी. उन्होंने आगे कहा कि SKM की मीटिंग में सरकार से बात करने के लिए कमिटी भी बनाई जा सकती है.किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि नोट ऑफ रिकॉर्ड अग्निपथ स्कीम के बारे में भी चर्चा होगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का अगला ठिकाना कभी भी हो सकती है.चिंता जताई गई कि एमएसपी पर गारंटी कानून अभी तक नहीं बनाया गया. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले की प्रगति को लेकर भी किसान नेताओं में नाराजगी देखी गई. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर आंदेालन चलाया था. जब सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया  इसके अलावा जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हुई थी.