Monday , October 28 2024

इटावा, सभी जीव जन्तुओ के लिए पॉलीथिन अभिशाप है – अपर जिलाधिकारी , इटावा

सभी जीव जन्तुओ के लिए पॉलीथिन अभिशाप है – अपर जिलाधिकारी , इटावा

इटावा दिनांक 03-07 -22 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व पॉलीथिन हटाओ महा अभियान के अन्तर्गत अवनीश राय ” जिलाधिकारी “, इटावा एंव नगर पालिका परिषद ,इटावा की चेयरमैन श्रीमती नौशाबा खानम के संयुक्त निर्देशन मे ,अधिशाषी अधिकारी “विनय कुमार माणि त्रिपाठी ” के नेतृत्व मे ; राज्यपाल द्वारा सम्मानित हरीशंकर पटेल “ब्राण्ड एम्बेसडर ” (नगरीय) की देख रेख मे सुनील कुमार (डीपीएम)  स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वृहद जन जागरूकता (RACE)  सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार रैली , दुकनदारों को कपड़े का थैला वितरण तथा कचहरी स्थल को पॉलीथिन उठाने की पहल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी , इटावा द्वारा पॉलीथिन बीन कर की गयी वृहद स्वच्छता अभियान चलाते हुए वृहद रूप से आम जन मानस को जागरूक किया।

जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी- इटावा ने सभी जीव जन्तुओ के लिए  पॉलीथिन अभिशाप बताते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद , इटावा प्रशंसा की पात्र है। सरकार की मंशा के अनुसार 29 जून 22 से लगातार  सिंगल यूज पॉलीथिन के ऊपर वृहद रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम आदि बाखूबी से चलाये जा रहे है।

विनय कुमार माणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी , न०पा० प० ,इटावा ने थैला वितरण करते पॉलीथिन से होने वाले नुकशानो को बताते हुए कहा कि पॉलीथिन मानव के लिये जहर है।
हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर ( नगरीय ) ने बताया कि नली ,नाले जाम हो रहे है , भूजल निरन्तर गिर रहा है।

सुनील कुमार  (डीपीएम) ने पॉलीथिन से होने वाली बीमारियों को बताकर जागरूक किया।

सिंगल यूज पॉलीथिन के अभियान को सफल बनाने मे  मुख्य भूमिका निभाने मे समाज उत्थान समिति , इटावा के डा0 अनिल शंकर वर्मा , रमेश चन्द्र (प्रधानाध्यापक) सूखाताल , अशोक यादव ( प्रधानाध्यापक ) बूसा , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री -धमेन्द्र जैन , जिला वरिष्ठ उपध्य�