Sunday , November 24 2024

औरैया, अपराधिक प्रवित्त के लोगों द्वारा परेशान महिला ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य को दिया शिकायत पत्र

औरैयाअपराधिक प्रवित्त के लोगों द्वारा परेशान महिला ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य को दिया शिकायत पत्र

औरैया, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुरादगंज नई बस्ती निवासी बिधवा महिला समा ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य कई अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुये अपने ससुराल पक्ष यानि सास एवं देवर पर आरोप लगाते हुये कहा है सास मुन्नी सौहर सुल्तान देवर एहशान पुत्र सुल्तान , नसीम, बसीम पुत्रगण अजीम, छोटे, जाने आलम पुत्रगण चाँद, वारिस पुत्र बीरेंद्र आदि कई अज्ञात लोग हाल निवासी मुरादगंज बस्ती थाना अजीतमल जिला औरैया एवं मु.असलम पुत्र सुलेमान हाल निवास फिरोजाबाद इनमे से कई लोग जोकि अपराधिक एवं इनामियाँ बदमास है जोकि पीड़िता के पति डब्बू उर्फ रहमान के हिस्से की जमीन खाता सं. 00097 जिसका क्षेत्रफल 0.0490 ग्राम अलीपुर कमालपुर परगना औरैया तहसील व जिला औरैया में है तथा मकान कस्बा मुरादगंज नई बस्ती थाना अजीतमल जिला में है, पीड़िता समा के पति के निधन के बाद उक्त ससुराल पक्ष में सास मुन्नी देवर एहशान आदि लोग बेईमानी की नियत से पीड़िता व उसके बच्चों को रहने नहीं दे रही है, पीड़िता ने बताया हैकि उक्त एहशान आदि लोगों ने पीड़िता के बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की जा चुकी है जिसकी पीड़िता द्वारा क्षेत्रीय पुलिस थाना में लिखित शिकायत देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, पीड़िता को उसके मृतक पति के हिस्से की भूमि व मकान न देने व बेईमानी की नियत से बिना बताये बेच रहे है तथा उक्त देवर एहशान पुत्र सुल्तान आदि पीड़िता व उसके पुत्रों को मारपीट करते अभद्र अश्लील गाली गलौज करते हुये वहाँ से भगा दिया है तथा कानूनी कार्यवाही करने व शिकायत करने पर उक्त लोग पीड़िता से कह रहे है कुदरकोट में बाबाओं की हत्या कर दी थी ठीक इसी तरह तुम्हें बच्चों सहित मौत के घाट उतार दूंगा जिससे पीड़िता भयवश मजबूरन कस्बा मुरादगंज में किराये पर कमरा लेकर अपने छः बच्चे है कृमशः 1- पुत्र राजू उम्र 20 वर्ष, 2- पुत्री अना उम्र 18, 3- पुत्र अमन उम्र 17 वर्ष , 4- पुत्र कामरान उम्र 16 वर्ष, 5- पुत्र रिहान उम्र 14 वर्ष, 6- पुत्री खुशबू उम्र 12 के साथ रह रही है जिनमें से पुत्री अना शादी योग्य है जिसके विवाह की चिंता सता रही है, वहीं पीड़िता समा ने कहा हैकि मेरे द्वारा दिये गये शिकायत पत्र में क्षेत्रीय पुलिस झूंठा समझौता होने की बात कह रही है जिससे पीड़िता व उसके बच्चों को जान जोखिम खतरा और अधिक बढ़ रहा है,
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया