Saturday , November 23 2024

ग्राम पंचायत अदलीपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये मनमानी के आरोप,

*साहब मजरा बुटहर में हो पानी टँकी का निर्माण*

● ग्राम पंचायत अदलीपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये मनमानी के आरोप,

भरथना,इटावा। निजी स्वार्थ के चलते ग्राम प्रधान ने कम आबादी वाले एक मजरा में अवैध रूप से बनवायी जाने वाली पानी की टंकी के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने भरथना के उपजिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप अधिक आबादी वाले ग्राम में पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के कार्यालय पर मौजूद ग्राम पंचायत अदलीपुर के विभिन्न मजरों के तमाम वाशिन्दे बृजराज सिंह, देवेन्द्र कुमार,सतेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह,अशोक कुमार,सन्तोष कुमार, अनिल कुमार,मनोज कुमार,राजेश कुमार, रामवीर सिंह,सुबोध कुमार, गणेश शंकर सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम बुटहर की आबादी करीब 500 है, जबकि ग्राम प्रधान द्वारा निजी स्वार्थ के चलते मात्र 50 आबादी वाले मजरा नगला अभन में नियमों का उल्लंघन करके पानी की टंकी का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि नगला अभन के ग्रामीणों को छोडकर शेष पंचायत के ग्रामीण ग्राम बुटहर में पानी की टंकी का निर्माण करना चाहते है, जो पूरी ग्राम पंचायत के मध्य में स्थित है। सभी ग्रामीणों ने जनहित के लाभ को देखते हुए ग्राम बुटहर में पानी की टंकी बनवाये जाने की पुरजोर मांग की है।