*ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक*
*त्यौहार पर कोई भी नई परम्परा नही डाली जाये : प्रशासन*
इटावा।आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बुधवार को विकास भवन के हॉल में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई भी सन्देश बिना आधिकारिक पुष्टि किये बिना न डाले साथ ही अपने जनपद अथवा प्रदेश की कोई भी छोटी बड़ी घटना को शोशल मीडिया पर डालने से बचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये त्यौहार मनाये ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों के अन्दर ही अता करे। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अंसारी, अशोक जाटव, शहंशाह वारिसी, रियाज अहमद के साथ ही सभी धर्मसंप्रदाय के धर्मगुरु सीएमओ, एसपी ग्रामीण, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।