Saturday , November 23 2024

Samsung Galaxy Z Flip 4 खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके संभावित फीचर्स व प्राइस

Samsung अगली जनरेशन के Galaxy जेड फोल्ड और Galaxy जेड फ्लिप 4 को लॉन्च करने जा रही है। यह न केवल इंटरनेशनल मार्केट्स बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके सात Galaxy वॉच 5 भी लॉन्च हो सकती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स लीक सामने आए हैं. अगर आप भी फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस फ़ोन को देख सकते हैं.

Galaxy Z Flip 3 की तरह Flip 4 में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 12 MP का मेन कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है.Samsung Galaxy जेड फोल्ड 4 एक बेहतर डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Galaxy जेड फ्लिप 4 बेहतर हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, Samsung की अपकमिंग Galaxy वॉच 5 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी दी जा सकती है।Samsung Galaxy Z Flip 4 में 10 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

सैमसंग इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.फ्लिप फोन होने के कारण इसमें 2 डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी. इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.