Sunday , November 24 2024

औरैया, सर्विस रोड निर्माण न करवाने के मामले में ग्रामीणों ने एडीएम से मिलकर जताई नाराजगी*

*औरैया, सर्विस रोड निर्माण न करवाने के मामले में ग्रामीणों ने एडीएम से मिलकर जताई नाराजगी*

*०अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी*

*ककोर,औरैया।* जहा एक ओर सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जल्द शुभारम्भ करने की तैयारी कर रही है ,वहीं ग्रामवासियों के द्वारा सड़क देने की मांग भी तेजी से उठने शुरू हो गई । बुधवार को अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को दिए गए ज्ञापन में सैकड़ों ग्रामवासियों ने बताया कि क्षेत्रवासी बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के सहारें अण्डरब्रिज व सर्विस रोड की मांग लगातार 2 वर्षों से लगातार कर रहे हैं। जबकि यूपीडा के अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन यह कार्य मार्च 2022 में शुरू होना था। जो अभी तक नही हुआ है । बीते 20 जून को अपर जिलाधिकारी कार्यालय औरैया द्वारा महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कोच रोड जालौन बाई पास मधुवन उरई से पत्र का जवाब संतोषजनक न मिलने के कारण ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों को स·तुष्टी नहीं है। समस्त ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। जब हम लोगो ने उपरोक्त कार्यालय में स्वयं जाकर सम्पर्क किया । तो मेरे पत्र को आज कल किया जा रहा है। तथा उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिती बताई हैं। पूर्वी गयीं वालों का कोई भी संतोष जनक जवाब नही मिला है। अगर मेरी समस्या हल नहीं हुई तो समस्त ग्रामवासी 9 जुलाई को धरना / प्रदर्शन एवं बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस वे पर हो रहे कार्य को रोकने पर मजबूर होगें। धरमा स्थल – बुन्देल खण्ड एक्सप्रेसवे के यमुना नदी के पास मौरी राजपुर मोड़ के सामने किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सरनाम सिंह श्री सच्चा मानव उत्थान सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता