Friday , November 22 2024

इटावा, रामगोपाल यादव का बयान अगर अंतरात्मा की आवाज पर लोग वोट करेंगे तो विपक्ष का उम्मीदवार जीतेगा

इटावा, रामगोपाल यादव का बयान अगर अंतरात्मा की आवाज पर लोग वोट करेंगे तो विपक्ष का उम्मीदवार जीतेगा
सपा महासचिव राम गोपाल यादव का कहना,राष्ट्रपति चुनाव में लोगों ने अगर अंतरात्मा की आवाज पर बोट दिया तो हमारा उम्मीदवार जीतेगा,बी जे डी और बाई एस आर रेड्डी की पार्टी ये बी जे पी के साथ न जाये तो विपक्ष का उम्मीदवार जीत जायेगा, बी जे पी ने बी जे डी के उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाया 

 

-सामाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की जनपद में शुरुआत करने के लिए आज सपा महासचिव रामगोपाल यादव आज पार्टी कार्यालय पहुँचे,पार्टी कार्यालय पर सपा के सदस्य बनने के लिए दर्जनों लोग मौजूद थे ,रामगोपाल यादव ने सबसे पहले पार्टी की सदस्यता ली और उसके बाद आये हुए लोगो को सदस्य बनाया और अपने हस्ताक्षर कर उन्हें सदस्यता की रसीद प्रदान की,रामगोपाल यादव का कहना था कि हर पांच साल में ये सदस्यता अभियान नए सिरे से चलाया जाता है और लोगों को सदस्य बनाया जाता है,मीडिया के सवालों पर बोलते हुए रामगोपाल यादव का कहना है कि विपक्ष ने एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में यसवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है,अगर बी जे डी और वाई एस आर रेड्डी की के लोग अगर बी जे पी को वोट न करें तो हमारा उम्मीदवार जीत जाएगा इसीलिए बी जे पी ने बी जे डी के प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण पर बोलते हुए रामगोपाल यादव का कहना है कि जँहा एक्स्प्रेस वे जुड़ता है वहाँ कट दिया जाता है जिससे लोग वहाँ से एक्स्प्रेस वे पर आ जा सके लेकिन इटावा में जँहा ये जिद रहा है (कुदरैल) वहां कोई कट नही दिया है इसीलिए प्रधानमंत्री जालौन में इसका उद्घाटन कर रहे है उन्हें लगता है कि यहां लोग विरोध करेंगे ,2024 के लोक सभा चुनाव पर बात करते हुए रामगोपाल यादव का कहना था कि तमाम बी जे पी विरोधी दलों से बात की जाएगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन अभी इसमें वक्त है अभी कुछ ज्यादा कहना ठीक नही होगा जब समय आएगा तब आगे बात की जाएगी