Saturday , November 23 2024

औरैया, गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित।*

*औरैया, गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित।*

*० सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप पर हुई चर्चा*

*दिबियापुर,औरैया।* महाभारत के रचयिता गुरु वेद व्यास के जन्म उत्सव पर आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन औद्योगिक नगर दिबियापुर में आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा को भव्य बनाने को लेकर सोमवार को सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों की एक बैठक राघव पैलेस में हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि 13 जुलाई को शाम 5 बजे समारोह पूर्वक भव्य गुरु पूर्णिमा का आयोजन शिव गैलेक्सी दिबियापुर के वातानुकूलित विशाल हाल में किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान व पुलिस अधीक्षक चारु निगम तथा जनपद के अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किए जाने पर चर्चा हुई।अधिकारियों से कार्यक्रम लेने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा को सौंपी गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, क्षत्रिय महासभा के जिला मंत्री मनमोहन सिंह सेंगर , समाजसेवी राघव मिश्र ,माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुटके जिला अध्यक्ष उमाकांत दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रेम नारायण दुबे, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य, श्री राम शरण मिश्रा प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता