Sunday , November 24 2024

यूपी में मंत्री ,सांसद ,विधायक,और पुलिस नही लगाते मास्क जनता को होता है रोज चालान

अर्जुन तिवारी उन्नाव
कोराेना वायरस महामारी के चलते सभी को मास्क सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है लेकिन ये सारे नियम माननीयो पर लागू नहीं होता उनको रोके कौन ?
उन्नाव में आए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा अपने भ्रमण के दौरान कही भी मास्क नही पहना ।मीडिया से बात करते हुए भी भारी भीड़ से घिरे मंत्री जी कोरोना गाइडलाइन भूल गए ।


बूथ सत्यापन कार्यक्रम के दौरान सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर भी बिना मास्क के लोगो से मिलते रहे जब की वह कोविड के समय संक्रमित भी हुए थे ।
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज और सदर विधायक उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भी बिना मास्क के नजर आए ।
उन्नाव पुलिस के जवान आपको रोड पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते अक्सर मिल जायेगे मास्क तभी पहनेगे जब उनको किसी का चालान करना होगा ।
रोज खानापूर्ति के लिए पुलिस कर्मी करते हैं जनता का चालान
हर दिन पुलिस अधिकारी जनता का बिना मास्क गाडी चलाते हुए लोगो का चालान करते हैं ।
सारे नियम सिर्फ जनता पर लागू होते हैं अधिकारियों पर क्यों नही
जब यूपी सरकार के मंत्री सांसद विधायक ही नियमो का पालन नही करते तो जनता के लिए क्या संदेश देंगे । अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है 44658 केस अभी भी रोज भारत में आ रहे हैं ।