Monday , October 28 2024

सरकारी विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्थाएं हो पूरी*

*सरकारी विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्थाएं हो पूरी*

● राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र,

ताखा/ऊसराहार,इटावा। ताखा के बेसिक शिक्षा स्कूलों में मूलभूत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को एक मांग पत्र सौंप कर स्कूलों में सफाई कर्मचारियों के नियमित साफ-सफाई करने,राशन को स्कूलों में पहुंचाने,लगातार जर्जर हो रहे भवनों के ध्वस्तीकरण को निर्माण कराये जाने और ग्राम पंचायत से पूर्व में कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की गई है।
मांग पत्र सौंप ने के दौरान ताखा तहसीलदार प्रभात राय भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, संरक्षक अनिल दुबे, विकास शुक्ला,राधाकृष्ण, अवधेश राठौर सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी मांगों पर संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए समाधान कराये जाने का आश्वासन दिलाया है।