Sunday , November 24 2024

औरैया,विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*

*औरैया,विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*

*दिबियापुर,औरैया।* विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को प्रेस वार्ता कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने बताया कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करते हुए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में अब यूजीसी नेट, सिविल सेवा, एसएससी, एनडीए, पुलिस, यूपीटेट, सीटेट आदि की कोचिंग व्यवस्था की गई है। कैरियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को सही कैरियर चयन का तरीका बता कर उनकी रूचि और योग्यता के अनुसार सही दिशा प्रदान की जा रही है। आधुनिक आवश्यकता ओं के अनुसार कंप्यूटर शिक्षा हेतु शानदार कंप्यूटर लैब बनवाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के लिए इंग्लिश स्पीकिंग, पब्लिक डीलिंग, खाद्य प्रसंस्करण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि में प्रशिक्षित किया जा रहा है। विज्ञान के छात्रों को इंस्पायर योजना के द्वारा 80 हजार प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति महाविद्यालय में उपलब्ध है। कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एम एच आरडी की छात्रवृत्ति और संस्कृत विषय की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अन्य संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी बीए ,बीएससी के तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में अपनी सुविधानुसार प्रवेश ले सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासित रहने और उनके व्यक्तित्व विकास का सफल प्रयास महाविद्यालय कर रहा है। नए भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को नई तकनीकी जैसे स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर शुल्क दो किस्तों में भी ली जा रही है। ताकि धना भाव में कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे। शासन द्वारा संचालित सुमंगला योजना का लाभ छात्रों को उपलब्ध है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित मौलाना आजाद फाउंडेशन द्वारा 10 हजार रू की छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक छात्राओं को उपलब्ध है । शिक्षा संकाय के अंतर्गत बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को पूर्ण शुल्क प्रतिपूर्ति तथा अन्य सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध है। सभी कक्षाएं नियमित और समय से संचालित हो रही हैं। पूर्व वर्षों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की गई है। पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रायोगिक रूप से सफलता प्राप्ति के कौशल को विकसित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता मै वरिष्ठ प्रोफेसर डाक्टर रीना आर्य, सूचना एवं जनसंपर्क समिति के प्रभारी विनीत त्रिपाठी,अनुपम तिवारी ,सत्यदेव सिंह ,दिलीप रावत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता