Wednesday , November 27 2024

मैनपुरी अराजकतत्वो ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पंकज शाक्य

भोगांव/मैनपुरी। अराजकतत्वों ने सोमवार की रात देव प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमाओं को मंदिर से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया। पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला आसरेत निवासी कृपाशंकर मिश्रा सोमवार की देर रात जन्माष्टमी की पूजा के लिए मोहल्ला गड्ढा स्थित मां दुर्गा और बजरंग बली मंदिर पहुंचे। वहां देखा कि मंदिर के पट खुले हुए थे। वहीं मां दुर्गा और बजरंग बली की मूर्तियां वहां से गायब थीं। मूर्तियां गायब होने की जानकारी होते ही कई ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पर मूर्तियां खंड़ित अवस्था में मिलीं। इन्हें देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव अमर बहादुर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। स्थिति को संभालने के साथ ही मूर्तियों को साथ ले गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पुजारी की तहरीर पर अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
मंदिर से मूर्तियां ले जाने व क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी होने के बाद बजंरग दल के जिला संयोजक शिव पाठक उर्फ धन्नू, भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया मंदिर पहुंचे और जानकारी ली। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर किए की सजा दे, जिससे अराजकतत्वों को सबक मिल सके।

इनका कहना हैं
अराजकतत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। पुलिस जल्द से जल्द उन लोगों को ढूंढ निकालेगी और सख्त सजा दिलाएगी।- अमर बहादुर, सीओ भोगांव।