देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आकंड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.48 फीसदी हो गया है.
एक दिन में 16,994 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. देशभर में 4,30,45,350 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. देशभऱ में पिछले 24 घंटे में 2,997 एक्टिव केस बढ़ने की वजह से ये आकंड़ा 1,39,073 पर जा पहुंचा है.
नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से 47 मरीजों की एक दिन में मौत हो गई है. इस तरह से कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ बढ़कर 5,25,604 हो गया है. हालांकि शुक्रवार को मिले कोरोना केस पिछल दिन से 0.5 फीसदी कम हैं.
यह उतार-चढ़ाव डराने वाला जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कारण किसी और लहर आने की आशंका फिलहाल नहीं के बराबर है।पिछले 24 घंटे में देशभर में वैक्सीन की 18,92,969 डोज दी गई. जबकि कोरोना के 4,50,820 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.