Sunday , November 24 2024

औरैया, माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर धरना*

*औरैया, माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर धरना*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से उच्च स्तरीय वार्ता की गयी, किन्तु वार्ताओं में तय किये गये विन्दुओं के सन्दर्भ में शासन से अभी तक निस्तारण नहीं किए जाने से गुरुवार को जिला मुख्यालय ककोर स्थित डीआईओएस कार्यालय पर उप्र माध्यमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया ,ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये, 9 मार्च 2019 को सरकार के साथ हुयी सहमति के विन्दुओं को लागू किया जाये जिसमे तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण करने व विनियमित होने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान अवधि की सेवा को भी अहंकारी सेवा मानते हुये सेवानिवृत्त लाभ दिये जायें, माध्यमिक विद्यालय में लम्बित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जाँच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाये, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों/ कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाये।,माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाये और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाये। वहीं बताया की स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाये। विगत जाये , 4. वर्ष 2019 से लम्बित हाई स्कूल की मान्यताओं का शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाये। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाओं को उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाये , माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांक्त आदि सभी प्रकार के पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाये। 31 मार्च 2005 के पूर्व चयनित शिक्षकों को केन्द्रीय शिक्षक कर्मचारियों से सम्बन्धित पेंशन आदेश पत्र संख्या 57/04/2019 PPW (B) दिनांक 17 फरवरी 2020 के अनुसार समाधान के आधार पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाये। व्यावसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाये।सामान्य शिक्षकों की भाँति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध करायी जाने आदि मांग है । धरना प्रदर्शन में शिक्षक नेता प्रेम नारायण दुबे,श्री नारायण दुबे, जिला महामंत्री होशियार सिंह राजपूत,अनूप मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता