Sunday , November 24 2024

चकरनगर तहसील दिवस कार्यक्रम में 63 प्रार्थना पत्र आय पर निस्तारण एक का भी नहीं हो सका*

*चकरनगर तहसील दिवस कार्यक्रम में 63 प्रार्थना पत्र आय पर निस्तारण एक का भी नहीं हो सका*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर/इटावा,शनिवार।* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपूर्ण तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर लगभग तिरसठ प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए में निस्तारण एक का भी संभव नहीं हो सका।सभी प्रार्थना पत्रों पर आदेश कर विभागाध्यक्ष को सौंप दिए गए।

आपको बताते चलें की शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग तिरसठ प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिसमें निस्तारण एक का भी संभव नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी/जिलाधिकारी अबनीश कुमार राय ने सभी प्रार्थना पत्रों पर रिमार्क लगाने के बाद आदेशित किया कि जो भी प्रार्थना पत्र हैं उनका 7 दिन के अंदर निस्तारण किया जाए, कोई भी प्रार्थना पर लंबित ना रहे। उमेश सिंह मुकेश सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी छिपरौली ने तहसील पटल पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर राजस्व से संबंधित दीया और उसके समाधान की मांग की। राम कुमार शुक्ला दीक्षित मुहाल लखना ने प्रार्थना पत्र देकर पीठासीन अधिकारी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पुरजोर मांग की। शोभा राम पुत्र राम कृष्ण ईशवरी पुरा विंडवा ने भी अपना प्रार्थना पत्र समस्या से संबंधित दिया। मलखान सिंह पुत्र बनवारी निवासी संहसों ने एक प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास के संबंध में दिया। विवेक कुमार पुत्र बलजीत संहसों ने ग्राम पंचायत सांहसो में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा फर्जी प्रस्ताव के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उषा देवी ने एक प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की। कृष्ण बिहारी दुबे पुत्र विशेश्वर दयाल निवासी बंसरी ने प्रार्थना पत्र देकर गुंडागर्दी से परेशान व अपने हितों के रक्षार्थ यह कहते हुए कि कुछ गुंडे लोग मुझ पर हरिजन एक्ट लगाने के लिए धमकी भी दे रहे हैं हमारी रक्षा की जाए और हमें न्याय दिलाया जाए। कोतवाल सुनील कुमार सिंह के द्वारा तहसील दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में अहम भूमिका रही।