जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव भतौरा के एक 35 वर्षीय युवक का शव कचौरा यमुना पुल के नीचे मिला तथा उसकी मोटरसाइकिल 100 मीटर दूर पड़ी दिखी तो कीरतपुर गांव के निकट राहगीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना में घटना घटित हुई है
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे करीब बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर के निकट यमुना नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलरई थानाध्यक्ष अल्मा अहिरबार को दी उन्होंने मोके पर जाकर छानबीन शुरू की तो वहां कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक बाइक आर जे 19 एच एस 8977 भी लावारिस अवस्था में पड़ी मिली। जब पुलिस ने मृतक युवक की जब तलाशी ली तो उसकी जेब से बरामद डायरी मिली जिसकर लिखे मोबाइल नंबर से पता चला कि उक्त युवक भतौरा गांव निवासी 35 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र सतीश चंद्र सविता था जो मलाजनी स्थित राजस्थान ढाबे के सामने बाल काटने का काम करता था। तथा वह ढावे से ही शुक्रबार की सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल लेकर गया था अव वह वहां कैसे पहुचा इस। बात के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा परिजनों से भी पूछताछ कर रही है
बताते है कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके 4 संतान बताई गई हैं जिनमें निखिल 12 वर्ष, साक्षी, 8 वर्ष जान्वी 5 वर्ष, हर्ष 3 वर्ष बताए गए हैं। मृतक के घर उसकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पत्नी सोनी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। दोपहर के समय शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया।