Saturday , November 23 2024

इटावा, भरथना स्टेशन पर सवा घण्टे खड़ी रही गोमती*

*भरथना स्टेशन पर सवा घण्टे खड़ी रही गोमती*

● प्लेटफार्म पर जलपान को भटकते रहे रेलयात्री,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ने बाली नॉनस्टॉप सुपरफास्ट गोमती एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की देर शाम करीब 7 : 22 बजे भरथना रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर खड़ी हो गई,जिसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे हजारों रेल यात्रियों को जलपान के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ा,स्टेशन मास्टर ने बताया कि एक साथ और लगातार कई नॉनस्टॉप सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल लाइन से निकालने के उद्देश्य से रेलवे कंट्रोल के आदेश पर दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया है। गोमती ट्रेन को करीब सवा घण्टे खड़ा रहने के बाद रात 8 बजकर 35 मिनट पर लाइन क्लियर होने पर गन्तव्य की ओर रवाना किया जा सका।