*औरैया, राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूल में किया पौधरोपण,छात्रों को किया जागरूक*
*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकासखंड की ग्राम पंचायत अरियारी स्थित उच्च प्राथमिक कमपोजित स्कूल में राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने स्कूली छात्रों व टीचर्स के साथ मिलकर स्कूल में पौधरोपण किया। इस अवसर पर रितु ने बताया कि अगर प्रथ्वी को सुरक्षित रखना हो तो सब लोग एक पौधा जरूर लगाएं। बच्चो से अपील कर कहा कि वह अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं व उसकी देखभाल करे व पेड़ो की उपयोगिता भी बताई । इससे एक दिन पूर्व अरियारी के ग्राम पंचायत भवन में श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रीता चंदेरिया ने छात्राओं को मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप आफ राइजिंग क्वींस के बैनर तले रोग जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया। अरियारी में आयोजित कार्यक्रम में रीता चंदेरिया ने छात्राओं को बताया कि थोड़ी सी लगन से मेहंदी की बेहतरीन डिजाइनें सीखी जा सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को मेहंदी की कई डिजाइनें लगानी सिखाईं। इसके बाद जायंट्स ग्रुप आफ राइजिंग क्वींस के बैनर तले आयोजित रोग जागरूकता अभियान में बच्चों को हैजा और डेंगू बीमारियों के बारे में जानकारी देकर इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए।संगठन की किमी पोरवाल ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम कई गंभीर संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। ग्राम प्रधान रीता देवी, अवनीश कुमार तिवारी, नितीश कुमार, राइजिंग क्वींस की सदस्य निशा शुक्ला, ललिता पोरवाल, रेनू जैन, राइजिंग स्टार्स के श्याम वर्मा, डायरेक्टर मनोज पोरवाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता